फोटो गैलरी

Hindi Newsइस्लामाबाद में गुरुवार से शुरू होगा त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन

इस्लामाबाद में गुरुवार से शुरू होगा त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान के राष्ट्रपति गुरुवार को यहां त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए इकट्ठे हो रहे हैं। सम्मेलन में क्षेत्रीय सहयोग, शांति व स्थिरता पर चर्चा...

इस्लामाबाद में गुरुवार से शुरू होगा त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन
Thu, 16 Feb 2012 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान के राष्ट्रपति गुरुवार को यहां त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए इकट्ठे हो रहे हैं। सम्मेलन में क्षेत्रीय सहयोग, शांति व स्थिरता पर चर्चा होगी।

ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद और अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई तीसरे त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पहला सम्मेलन 2009 में आयोजित हुआ था।

'जियो न्यूज' के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रपति अहमदीनेजाद की पहल पर शुरू हुए इस सम्मेलन में अफगानिस्तान व पाकिस्तान पर अमेरिकी प्रभाव के ?कारण वास्तविक मुद्दों पर चर्चा रुक गई थी। काबुल में करजई के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार सुबह पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें