फोटो गैलरी

Hindi Newsइंस्टीटय़ूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर

इंस्टीटय़ूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर

इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन पूरी की होनी चाहिए जैसे कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और फिजिक्स। ग्रेजुएशन दो साल/चार समेस्टर में होनी...

इंस्टीटय़ूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर
Thu, 23 Mar 2017 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

इंस्टीटय़ूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर
कोर्स:
एमएससी-पीएचडी डय़ूल डिग्री।
योग्यता: इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन पूरी की होनी चाहिए जैसे कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और फिजिक्स। ग्रेजुएशन दो साल/चार समेस्टर में होनी चाहिए।
बाकी दो विषय कम से कम एक वर्ष/दो वर्ष के सेमेस्टर में किए हों। योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर लॉगऑन करें।
आवेदन कैसे करें: www.iitk.ac.in/jam पर जाएं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2012

मूविंग मीडिया वर्कशॉप, स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज
कोर्स:
1. बेसिक कोर्स इन रेडियो जॉकिंग-एक माह, 2. एडवांस कोर्स इन रेडियो जॉकिंग एंड स्क्रिप्ट राइटिंग-तीन माह, 3. सर्टिफिकेट कोर्स इन टीवी जर्नलिज्म-तीन माह, 4. सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म-तीन माह, 5. सर्टिफिकेट कोर्स इन मेकअप आर्ट-एक माह
योग्यता: उपरोक्त कोर्सेज के लिए 10+2 पास होना अनिवार्य है।
आवेदन कैसे करें: आवेदन पत्र संस्थान से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किए जा सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2012
वेबसाइट: www.mmw-mediastudies.blogspot.com

इंस्टीटय़ूट ऑफ मीडिया मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन स्टडीज
कोर्स: 1. एमए इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म, 2. पीजी डिप्लोमा इन मीडिया, 3. बैचलर इन जर्नलिज्म
योग्यता : कोर्स एक व कोर्स दो के लिए ग्रेजुएशन तथा कोर्स तीन के लिए किसी भी स्ट्रीम में 10+2 होना जरूरी है।
आवेदन कैसे करें: प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र संस्थान से 250 रुपए का भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त फॉर्म संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
डीडी आईएमसीएस के नाम तथा नई दिल्ली में देय होना चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 अप्रैल 2012
वेबसाइट: www.imcsindia.com

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें