फोटो गैलरी

Hindi Newsएडमिशन अलर्ट

एडमिशन अलर्ट

दो वर्षीय पूर्णकालिक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) डय़ूल प्रोग्राम। एचआर, मार्केटिंग, फाइनेंस, आईटी और इंटरनेशनल बिजनेस में...

एडमिशन अलर्ट
Thu, 23 Mar 2017 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जीएनआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट
कोर्स:
दो वर्षीय पूर्णकालिक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) डय़ूल प्रोग्राम। एचआर, मार्केटिंग, फाइनेंस, आईटी और इंटरनेशनल बिजनेस में विशेषज्ञता।
योग्यता: किसी भी विषय में न्यूनतम तीन वर्षीय बैचलर डिग्री या समकक्ष। उम्मीदवार के पास वेलिड कैट/मैट/जैट स्कोर होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें: प्रवेश विवरणिका एक हजार रुपए नगद या इतने ही रुपए का डीडी भेज कर संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। डीडी जीएनआईटीसीएम के नाम तथा नोएडा/नई दिल्ली में देय होना चाहिए। आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2012
वेबसाइट: www.gnitcm.net

टीजीसी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया
कोर्स:
1. बीएससी मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन-तीन वर्ष, 2. एमएससी मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन-दो वर्ष, 3. डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया-एक वर्ष, 4. डिप्लोमा इन वेब डिजाइन एंड डेवलपमेंट-एक वर्ष, 5. डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग-छह माह, 6. डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइन-छह माह।
योग्यता: कोर्स दो को छोड़ कर बाकी सभी कोर्स के लिए 10+2 पास होना अनिवार्य है तथा कोर्स दो के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें: विवरणिका तथा आवेदन पत्र 220 रुपए नगद या इतने ही रुपए का डीडी भेज कर संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। डीडी संस्थान के नाम तथा दिल्ली में देय होना चाहिए। आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2112
वेबसाइट: www.tgcindia.com

दिल्ली फिल्म इंस्टीटय़ूट
कोर्स:
1. बीएससी मास कम्युनिकेशन, एडवर्टाइजिंग एंड जर्नलिज्म-तीन वर्ष, 2. पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, एडवर्टाइजमेंट एंड जर्नलिज्म-एक वर्ष, 3. मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन, एडवर्टाइजमेंट एंड जर्नलिज्म-दो वर्ष।
योग्यता: कोर्स एक के लिए 10+2 पास तथा कोर्स दो और तीन के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें: संस्थान की वेबसाइट देखें।
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त
वेबसाइट: www.delhifilminstitute.com

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें