फोटो गैलरी

Hindi Newsउचिपुली नौसैनिक अड्डे पर यूएवी स्क्वाड्रन होगी तैनात

उचिपुली नौसैनिक अड्डे पर यूएवी स्क्वाड्रन होगी तैनात

निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से उचीपुली नौसेना अड्डे जल्द ही मानव रहित हवाई यान (यूएवी) का एक स्क्वाड्रन सेवा में शामिल की...

उचिपुली नौसैनिक अड्डे पर यूएवी स्क्वाड्रन होगी तैनात
Sun, 08 Apr 2012 11:28 AM
ऐप पर पढ़ें

निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से उचीपुली नौसेना अड्डे जल्द ही मानव रहित हवाई यान (यूएवी) का एक स्क्वाड्रन सेवा में शामिल की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यूएवी स्क्वाड्रन को सेवा में शामिल करने का उद्देश्य मन्नार की खाड़ी, पाक जलडमरूमध्य, पाक बे में निगरानी और टोही कार्य को मजबूत प्रदान करना है।

नया स्क्वाड्रन आईएनएएस 344 का संचालन उचीपुली स्थित नौसैनिक हवाई अड्डे आईएनएस पएंदू से किया जाएगा। यह नौसेना का तीसरा यूएवी स्क्वाड्रन होगा। अन्य यूएवी स्क्वाड्रन केरल के कोच्चि तथा गुजरात के पोरबंदर में स्थित हैं।

आईएनएस पएंदू के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टेन एबी बेलारी के अनुसार इस स्क्वाड्रन में दो इजरायल निर्मित सर्चर की चार इकाईयां और हेरोन यूएवी शामिल होंगे। इसमें 50 नाविक और 12 अधिकारी होंगे।

यूएवी संचालन के लिए आधारभूत ढांचा बनाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यूएवी का संचालन करने वाले पेशेवरों को प्रशिक्षण देकर उनकी परिचालन प्रवीणता में सुधार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें