फोटो गैलरी

Hindi Newsतीस्ता संधि पर जल्द हस्ताक्षर की उम्मीद: भारतीय उच्चायुक्त

तीस्ता संधि पर जल्द हस्ताक्षर की उम्मीद: भारतीय उच्चायुक्त

बांग्लादेश में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त ने कहा है कि तीस्ता नदी के जल बंटवारे के मुद्दे को हल करने के लिए काम चल रहा है और इससे जुड़ी द्विपक्षीय संधि पर जल्द हस्ताक्षर होने की उम्मीद...

तीस्ता संधि पर जल्द हस्ताक्षर की उम्मीद: भारतीय उच्चायुक्त
Wed, 14 Mar 2012 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त ने कहा है कि तीस्ता नदी के जल बंटवारे के मुद्दे को हल करने के लिए काम चल रहा है और इससे जुड़ी द्विपक्षीय संधि पर जल्द हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। भारतीय उच्चायुक्त पंकज सरन ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान को अपना परिचय पत्र सौंपने के दौरान यह बात कही।

राष्ट्रपति भवन एक प्रवक्ता के मुताबिक सरन ने कहा कि तीस्ता जल संधि पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया चल रही है और इस पर प्राथमिकता मानकर जल्द हस्ताक्षर किया जाएगा। सरन ने कहा कि उन्हें भारत और बांग्लादेश के बीच पहले ही हस्ताक्षर किए गए सहमति पत्रों और समझौतों के क्रियान्वयन का विशेष कार्य मिला है। प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ने भारत के नए उच्चायुक्त का स्वागत किया और भारत को बांग्लादेश का एक नजदीकी एवं विश्वसनीय मित्र करार दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें