फोटो गैलरी

Hindi Newsहज यात्रा का कोटा बढ़ाया जाए: जयललिता

हज यात्रा का कोटा बढ़ाया जाए: जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य के हज यात्रा कोटे में वृद्धि करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया...

हज यात्रा का कोटा बढ़ाया जाए: जयललिता
Sat, 14 Jul 2012 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य के हज यात्रा कोटे में वृद्धि करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया है।

मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में जयललिता ने कहा है कि तमिलनाडु राज्य हज समिति को इस वर्ष हज 2012 के लिए 12,100 आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारतीय हज समिति, मुंबई ने तमिलनाडु के लिए 2,863 सीटों का कोटा आवंटित किए हैं। कहने की आवश्यकता नहीं कि इतनी सीटें अपर्याप्त हैं।

हज 2012 के दिशा-निर्देशों का जिक्र करते हुए जयललिता ने कहा है कि 2,863 सीटों में से 1,146 सीटें आरक्षित श्रेणी के लिए रखी जाएंगी और 1,717 सीटें सामान्य श्रेणी के तहत चयन के आधार पर प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह 9,243 आवेदकों को निराश होना पड़ेगा।

जयललिता ने कहा कि हज 2011 के दौरान भारतीय हज समिति ने प्रारम्भ में 3,049 सीटें आवंटित की थीं, और उस वर्ष तमिलनाडु से 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

जयललिता ने कहा है कि अतिरिक्त कोटा और सरकार का विवेकाधीन कोटा जारी होने के बाद इस राज्य से 2011 में कुल 4,084 व्यक्ति हज यात्रा करने में सक्षम हुए थे, जबकि इस वर्ष हमेशा से कम 2,863 कोटा ही तय किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें