फोटो गैलरी

Hindi Newsसैमसंग की नजर कारोबार में वृद्धि पर

सैमसंग की नजर कारोबार में वृद्धि पर

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने नये उपकरणों के जरिये घरेलू उपकरण कारोबार में इस साल 25 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा...

सैमसंग की नजर कारोबार में वृद्धि पर
Mon, 13 Aug 2012 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने नये उपकरणों के जरिये घरेलू उपकरण कारोबार में इस साल 25 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के उपाध्यक्ष (घरेलू उपकरण) महेश कृष्णन ने कहा कि हमने 2012 में रेफ्रिजरेटर तथा वाशिंग मशीन क्षेत्र में 25 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कंपनी ने 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17 लाख रेफ्रिजरेटर तथा सात लाख वाशिंग मशीन बेची।

देश में सैमसंग की घरेलू उपकरणों की कुल बिक्री में रेफ्रिजरेटर तथा वाशिंग मशीन की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है।

देश के कई भागों में सूखे की स्थिति के कारण घरेलू उपकरणों की मांग पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कृष्णन ने कहा कि कंपनी अभी इसका आकलन कर रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसका कुछ प्रभाव पड़ सकता है।

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक साल में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान में करीब 10 प्रतिशत वृद्धि की गयी जिसका घरेलू उपकरणों के बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें