बेंगलुरु से निजामुद्दीन (दिल्ली) जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना झूठी निकली। भोपाल में एक घंटे से ज्यादा चले तलाशी अभियान में जब कुछ नहीं मिला तो रेलगाड़ी को निजामुद्दीन के लिए रवाना कर दिया गया।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात लगभग नौ बजे राजधानी एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना मिली। रेलगाड़ी को भोपाल स्टेशन पर रोका गया और जीआरपी, रेलवे सुरक्षा बल तथा खोजी कुत्तों की मदद से पूरी तलाशी ली गई।
बताया गया कि लगभग एक घंटे तक चले तलाशी अभियान में एक-एक डिब्बे का जायजा लिया गया और जब कुछ नहीं मिला तो रेलगाड़ी को निजामुद्दीन के लिए रवाना कर दिया गया।