फोटो गैलरी

Hindi Newsब्रिटेन की महानतम महारानी हैं एलिजाबेथ द्वितीय

ब्रिटेन की महानतम महारानी हैं एलिजाबेथ द्वितीय

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर कराए गए एक जनमत सर्वेक्षण में उन्हें देश की महानतम रानी चुना गया है। इस मामले में उन्होंने महारानी विक्टोरिया को भी पीछे छोड़...

ब्रिटेन की महानतम महारानी हैं एलिजाबेथ द्वितीय
Sun, 03 Jun 2012 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर कराए गए एक जनमत सर्वेक्षण में उन्हें देश की महानतम रानी चुना गया है। इस मामले में उन्होंने महारानी विक्टोरिया को भी पीछे छोड़ दिया।

संडे टेलीग्राफ के लिए किए गए आईसीएम सर्वेक्षण में 86 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय शीर्ष पर रहीं। वहीं महारानी विक्टोरिया दूसरे स्थान पर, एलिजाबेथ प्रथम तीसरे और महाराजा हेनरी अष्टम और महाराजा हेनरी पंचम महारानियों से पीछे रहे।

ब्रिटेन के महानतम राजा, रानी चुनने के लिए कराए गए सर्वेक्षण में 35 फीसदी मत के साथ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (शासन पर 1952 से अब तक काबिज) स्पष्ट विजेता रहीं।

महारानी विक्टोरिया (1837 से 1901 तक शासन किया) को 24 फीसदी मत मिले। ब्रिटिश राजा-रानियों में उन्होंने सबसे लंबे समय तक शासन किया। वहीं 1558 से 1603 तक शासन करने वाली एलिजाबेथ प्रथम को 15 फीसदी मत मिले।

इस सर्वेक्षण में हेनरी अष्टम को तीन फीसदी तथा हेनरी पंचम को एक फीसदी मत मिले और वे तीनों महारानियों से पीछे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें