फोटो गैलरी

Hindi News'रामदेव की कमी पूरी कर रहे हैं, हम चलते हैं"

'रामदेव की कमी पूरी कर रहे हैं, हम चलते हैं"

बिहार विधानसभा में 2012-13 के लिए स्वास्थ्य विभाग के बजट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बयान को योगगुरु बाबा रामदेव का प्रवचन करार देते...

'रामदेव की कमी पूरी कर रहे हैं, हम चलते हैं"
Mon, 05 Mar 2012 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा में 2012-13 के लिए स्वास्थ्य विभाग के बजट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बयान को योगगुरु बाबा रामदेव का प्रवचन करार देते हुए मुख्य विपक्षी दल राजद सोमवार को सदन से बाहर निकल गया।

चौबे के संस्कृत श्लोक, योग के बारे में दृष्टांत और विवेकानंद के बार-बार उदाहरण देने के बाद नेता प्रतिपक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि यह भाषण नहीं प्रवचन है। आप रामदेव की कमी पूरी कर रहे हैं। बोलते रहिए हम चलते हैं।

सिद्दिकी के ऐसा कहते ही राजद के उपस्थित विधायक सदन से बाहर चले गये। राजद के किसी भी सदस्य ने भाषण नहीं सुना। बाद में स्वास्थ्य मंत्री चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य चेतना यात्रा के क्रम में वह गांव-गांव घूम कर ऐसी जड़ी फूंकने काम कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद के 15-20 सदस्य भी नहीं रहेंगे। लोग अस्पताल चाहते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें