फोटो गैलरी

Hindi NewsONGC के निर्गम को बचाने में LIC को नुकसान

ONGC के निर्गम को बचाने में LIC को नुकसान

ओएनजीसी के बहुप्रचारित निर्गम की साख बचाने के लिए आगे आई जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को शेयर बाजार में बीते दो कारोबारी सत्रों में 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ...

ONGC के निर्गम को बचाने में LIC को नुकसान
Sun, 04 Mar 2012 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

ओएनजीसी के बहुप्रचारित निर्गम की साख बचाने के लिए आगे आई जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को शेयर बाजार में बीते दो कारोबारी सत्रों में 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एलआईसी ने ओएनजीसी के शेयरों की नीलामी में 40 करोड़ शेयर खरीदे थे। 303.67 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य के हिसाब से कंपनी ने सरकार को 12,146.8 करोड़ रुपये का भुगतान किया और ओएनजीसी में लगभग 4.6 प्रतिशत हिस्सेदारी ले ली।

लेकिन इस बहुप्रचारित निर्गम के बंद होने के बाद ओएनजीसी के शेयर में गिरावट आई है और उसके मूल्य को आधार बनाकर गणना की जाए तो एलआईसी के निवेश का मूल्य घटकर 11,234 करोड़ रुपया रह गया है। यानी दो दिन में उसे 912 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

बीएसई में ओएनजीसी का शेयर सप्ताहांत 0.21 प्रतिशत टूटकर 280.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। सरकार का कहना है कि उसे ओएनजीसी के निर्गम के लिए 303.67 रुपये प्रति शेयर का औसत मूल्य मिला जो न्यूनतम मूल्य से 4.71 प्रतिशत अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें