फोटो गैलरी

Hindi News‘सुपरहीरो बनने लायक नहीं हैं शाहरुख’

‘सुपरहीरो बनने लायक नहीं हैं शाहरुख’

बी.आर.चोपड़ा के मशहूर सीरियल ‘महाभारत’ के भीष्म पितामह मुकेश खन्ना इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। उनका सीरियल ‘शक्तिमान’ अब एनिमेशन के रूप में किड्स चैनल ‘निक’ पर आ रहा...

‘सुपरहीरो बनने लायक नहीं हैं शाहरुख’
Sat, 16 Jun 2012 11:28 AM
ऐप पर पढ़ें

बी.आर.चोपड़ा के मशहूर सीरियल ‘महाभारत’ के भीष्म पितामह मुकेश खन्ना इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। उनका सीरियल ‘शक्तिमान’ अब एनिमेशन के रूप में किड्स चैनल ‘निक’ पर आ रहा है। उन्होंने बताया कि वह इस देसी सुपरहीरो पर एक 3डी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म के लॉन्च के समय उनकी योजना ‘शक्तिमान’ के मर्केडाइज लेकर आने की भी है।

मुकेश खन्ना का मानना है कि भारत का पहला सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ ही है, ‘कृष’ या ‘रा.वन’ नहीं। मुंबई में हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे शाहरुख खान की फिल्म ‘रा.वन’ देखने गये थे, लेकिन उन्हें बहुत निराशा हुई। फिल्म में सुपरहीरो जैसी कोई बात नहीं है। उनका कहना था कि 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेने का मतलब यह नहीं है कि आपने कोई बहुत अच्छी सुपरहीरो की फिल्म बना दी है। खन्ना का तो यहां तक कहना है कि शाहरुख की पर्सनैलिटी ही सुपरहीरो के लायक नहीं है। सुपरहीरो शराब नहीं पीता, सिगरेट नहीं पीता, जबकि शाहरुख सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग करते हैं। लोगों, खासकर बच्चों के मन में सुपरहीरो की छवि ऐसी नहीं है। मुकेश खन्ना कहते हैं, ‘मुकेश खन्ना शराब नहीं पीता, सिगरेट नहीं पीता, जुआ नहीं खेलता, इसलिए बच्चे उसको असली सुपरहीरो के रूप में देखते हैं।’

मुकेश खन्ना अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि एक लड़की ने शाहरुख खान पर कमेंट किया था कि वो उनके आइडियल नहीं हो सकते, क्योंकि वह सिगरेट पीते हैं। हां, उनका यह मानना है कि हृतिक रोशन जरूर अच्छे सुपरहीरो हो सकते हैं। उन्होंने ‘कृष’ में अच्छा काम किया था, लेकिन ‘कृष’ भी पूरी तरह से सुपरहीरो फिल्म नहीं थी। उन्हें उम्मीद जताई कि ‘कृष 2’ सही मायने में एक सुपरहीरो फिल्म होगी। इस फिल्म में फाइट मास्टर वही हैं, जो ‘शक्तिमान’ के फाइट मास्टर थे। सूत्रों का कहना है कि शाहरुख की आलोचना और हृतिक की प्रशंसा करना मुकेश खन्ना की रणनीति भी हो सकती है, क्योंकि इससे ‘शक्तिमान’ को कुछ प्रचार तो मिल ही जाएगा। बहरहाल, इसके पीछे सच्चाई क्या है, यह तो मुकेश खन्ना ही बेहतर जानते होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें