फोटो गैलरी

Hindi Newsमुस्कान सबसे खूबसूरत गहना है: नूपुर अलंकार

मुस्कान सबसे खूबसूरत गहना है: नूपुर अलंकार

छोटे-बड़े पर्दे की जानी-पहचानी अदाकारा हैं नूपुर अलंकार। सौ से भी ज्यादा टीवी धारावाहिकों और कई फिल्मों में काम कर चुकीं नूपुर अपने समाज-सेवा के कामों के लिए भी जानी जाती...

मुस्कान सबसे खूबसूरत गहना है: नूपुर अलंकार
Fri, 17 Aug 2012 11:31 AM
ऐप पर पढ़ें

छोटे-बड़े पर्दे की जानी-पहचानी अदाकारा हैं नूपुर अलंकार। सौ से भी ज्यादा टीवी धारावाहिकों और कई फिल्मों में काम कर चुकीं नूपुर अपने समाज-सेवा के कामों के लिए भी जानी जाती हैं। वह बता रही हैं अपने लाइफ स्टाइल के बारे में-

फिट रहने के लिए क्या करती हैं?
मुझे योग और प्राणायाम पर बहुत विश्वास है। मेरे दिन की शुरुआत इसी से होती है। मुझे लगता है कि हम कलाकारों की भागदौड़ भरी लाइफ में अपने भीतर सुकून का होना बहुत जरूरी है और यह सुकून मुझे इसी से मिलता है।

अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए किस पर विश्वास करती हैं?
खुशी पर। मेरा मानना है कि अगर इंसान खुश रहे तो वह खूबसूरत भी दिखेगा। मुस्कान सबसे खूबसूरत गहना है जिसे सिर्फ इंसान ही पहन सकता है।

कभी तनाव में होती हैं, तब क्या करती हैं?
संगीत मुझे शांति देता है। अपना मनचाहा संगीत सुनती हूं या फिर एक्सरसाइज करती हूं। इससे ध्यान बंट जाता है और तनाव भी।

किस तरह के कपड़ों में सहज महसूस करती हैं?
शायद लोग यह जान कर हंसे लेकिन सच यह है कि मुझे मैक्सी, गाउन बहुत पसंद हैं और मैं इन्हीं में खुद को सबसे ज्यादा सहज पाती हूं।

कोई खास रंग भी पसंद हैं?
एक नहीं बल्कि तीन। सबसे पहले तो लाल, क्योंकि यह सेलिब्रेशन का कलर है। फिर व्हाइट, क्योंकि यह शांति महसूस कराता है। और पिंक, यह मुझे मेरा बचपन याद दिलाता है।

किस तरह का खाना ज्यादा पसंद करती हैं?
मुझे घर का बना खाना पसंद है। खासकर वह जो मेरे पति मेरे लिए बनाते हैं। दही, भिंडी की सब्जी और घर का बना पनीर मेरे फेवरेट हैं। घर से बाहर मुझे या तो थाई-फूड अच्छा लगता है या फिर कोलेसलॉ सैंडविच।

कभी रोडसाइड फूड भी लेती हैं?
कभी-कभार। मुंबई में चौपाटी पर कभी थोड़ा-बहुत कुछ ले लेती हूं।

भगवान को मानती हैं?
बिल्कुल। मुझे लगता है कि कोई सुपर पॉवर है जो हम सब को चला रही है।

अपने घर के रोजमर्रा के कामों में कितना दखल देती हैं?
वैसे तो मैं ज्यादा समय घर पर नहीं होती हूं पर अगर कभी छुट्टी मिल जाए तो फिर अपनी काम वाली बाई के साथ मैं खुद भी बाई बन जाती हूं। उस दिन तो मैं घर की एक-एक चीज साफ करने में लग जाती हूं।

वास्तु को मानती हैं?
नहीं।

छुट्टियां कहां बिताना पसंद है?
किसी ऐसी जगह पर जहां जरा-सा भी प्रदूषण न हो। न तो धुएं का और न ही किसी किस्म के शोर का।

कभी खाली होती हैं तो क्या करती हैं?
खाली तो कम ही होती हूं। अगर कभी होती हूं तो ज्यादातर इंग्लिश फिल्में देखती हूं।

पढ़ने का शौक भी रखती हैं?
ज्यादा तो नहीं लेकिन कभी-कभार कविताएं पढ़ लेती हूं।

अपने पड़ोसियों से कैसे निभती है आपकी?
ऊपर वाले का शुक्र है कि मेरे सारे के सारे पड़ोसी बहुत अच्छे हैं और सभी से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि सबके यहां छोटे बच्चे हैं तो जब भी मैं घर पर होती हूं तो मेरा घर उन बच्चों के खेलने की जगह बन जाता है और उनके साथ मुझे भी अच्छा लगता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें