फोटो गैलरी

Hindi Newsइंफोसिस में LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी

इंफोसिस में LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी

एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान करीब 2,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीद कर अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर रिकार्ड 6.3 प्रतिशत कर...

इंफोसिस में LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी
Fri, 13 Jul 2012 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान करीब 2,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीद कर अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर रिकार्ड 6.3 प्रतिशत कर ली।
   
इससे पूर्व एलआईसी की हिस्सेदारी इंफोसिस में करीब 4.9 प्रतिशत थी। एलआईसी ने इस दौरान औसत बाजार मूल्य के हिसाब से इंफोसिस में एलआईसी की हिस्सेदारी 2,000 करोड़ रुपये से अधिक वृद्धि हुई है। एलआईसी इस कंपनी में सबसे बड़ी गैर-प्रवर्तक शेयरधारक है।
   
विदेशी निवेशकों द्वारा इस कंपनी से मुंह मोड़ने के बावजूद एलआईसी इंफोसिस ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इंफोसिस को फिलहाल वृद्धि को लेकर कई तरह की चिंताएं सता रही हैं।
   
कल सुबह इंफोसिस द्वारा तिमाही परिणाम घोषित किए जाने के बाद इस आईटी कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई। आज सुबह भी इस आईटी कंपनी के शेयरों में कमजोरी देखी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें