फोटो गैलरी

Hindi Newsइराक में हुए हमलों की अलकायदा ने ली जिम्मेदारी

इराक में हुए हमलों की अलकायदा ने ली जिम्मेदारी

इराक के पश्चिमी अनबार प्रांत में जून से जुलाई के बीच हुए करीब 43 आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी अलकायदा ने ले ली है। इन हमलों में बडी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए...

इराक में हुए हमलों की अलकायदा ने ली जिम्मेदारी
Fri, 24 Aug 2012 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

इराक के पश्चिमी अनबार प्रांत में जून से जुलाई के बीच हुए करीब 43 आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी अलकायदा ने ले ली है। इन हमलों में बडी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे।

आतंकवादियों की वेबसाइड पर जारी एक बयान में कहा गया कि सुन्नी बहुल अनबार प्रांत में 30 दिनों के बीच इराकी सुरक्षाबलों सरकार समर्थकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए किए गए सभी हमलों को अलकायदा ने अंजाम दिया था।

इन हमलों में सड़क किनारे बम, चुम्बक बम, मोर्टार और राकेट से हमले तथा गोलियां चलाने जैसी सभी घटनाएं शामिल हैं।

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें