फोटो गैलरी

Hindi Newsब्रिटेन में आधे से अधिक अश्वेत युवक बेरोजगार

ब्रिटेन में आधे से अधिक अश्वेत युवक बेरोजगार

ब्रिटेन में आधे से अधिक अश्वेत युवक बेरोजगार हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार श्वेत युवकों के मुकाबले यह अनुपात दोगुना...

ब्रिटेन में आधे से अधिक अश्वेत युवक बेरोजगार
Sun, 11 Mar 2012 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन में आधे से अधिक अश्वेत युवक बेरोजगार हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार श्वेत युवकों के मुकाबले यह अनुपात दोगुना है।

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (ओएनएस) द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार 2011 की अंतिम तिमाही में 16 वर्ष से 24 वर्ष के आयु वर्ग में 56 फीसदी अश्वेत युवक बेरोजगार थे। जबकि 2008 की समीक्षाधीन अवधि में यह 29 फीसदी था।

2011 के अंत तक कुल 47 फीसदी अश्वेत युवक-युवती बेरोजगार थे, जबकि 2008 में यह आंकड़ा 29 फीसदी था। समान आयु समूह के श्वेत युवकों में बेरोजगारी वृद्धि दर 21 फीसदी थी, जबकि 2008 में यह वृद्धि 15 फीसदी थी।

ब्रिटेन के श्रम एवं पेंशन विभाग के अल्पसंख्यक मामलों के समूह के अध्यक्ष इकबाल वहाब ने कहा कि मंत्रालय को अश्वेत युवकों में बेरोजगारी दर घटाने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार समान आयु वर्ग के 27 फीसदी एशियाई युवक बेरोजगार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें