फोटो गैलरी

Hindi Newsशीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

कोल इंडिया तथा टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में उछाल के बीच आठ शीर्ष सेंसेक्स कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 35,841 करोड़ रुपये...

शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
Sun, 26 Aug 2012 12:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल इंडिया तथा टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में उछाल के बीच आठ शीर्ष सेंसेक्स कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 35,841 करोड़ रुपये बढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

आलोच्य सप्ताह में जिन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा उनमें टीसीएस, ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एनटीपीसी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एसबीआई का बाजार पूंजीकरण घटा है।

कोल इंडिया (सीआईएल) का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 10,391 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,747 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य सप्ताह में कंपनी के शेयर में 4.69 प्रतिशत की तेजी आई।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 8,915 करोड़ रुपये बढ़कर 2,58,940 करोड़ रुपये हो गया जबकि इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,395 करोड़ रुपये बढ़कर 1,40,419 करोड़ रुपये हो गया। ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 4,449 करोड़ रुपये बढ़कर 2,45,628 करोड़ रुपये हो गया है।

आलोच्य सप्ताह में आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,585 करोड़ रुपये बढ़कर 2,07,693 करोड़ रुपये, एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 330 करोड़ रुपये बढ़कर 1,39,059 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 188 करोड़ रुपये बढ़कर 1,40,421 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण आलोच्य अवधि में 3,588 करोड़ रुपये बढ़कर 1,12,131 करोड़ रुपये हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें