फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन ने फ्रांसीसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया

चीन ने फ्रांसीसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया

चीन ने फ्रांसीसी संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है। उपग्रह का प्रक्षेपण दक्षिण-पश्चिम के झिचांग सैटेलाइट लांच सेंटर से किया गया और इसे सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचा दिया...

चीन ने फ्रांसीसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया
Sun, 01 Apr 2012 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन ने फ्रांसीसी संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है। उपग्रह का प्रक्षेपण दक्षिण-पश्चिम के झिचांग सैटेलाइट लांच सेंटर से किया गया और इसे सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचा दिया गया।

निगरानी आंकड़ों से संकेत मिले हैं कि उपग्रह एपीएसटीएआर-7 प्रक्षेपण के 26 मिनट बाद रॉकेट से अलग होकर जियोस्टेशनरी ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) कक्षा में पहुंच गया। यह उपग्रह एपीएसटीएआर-2आर का स्थान लेगा।

एपीएसटीएआर-7 एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया तथा यूरोप को टेलीविजन ट्रांसमिशन एवं उपग्रह संचार सेवा मुहैया करा पाएगा। साथ ही यह चीन, मध्य पूर्व, मध्य एशिया और अफ्रीका को सीधे प्रसारण जैसी सुविधा भी मुहैया कराएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें