फोटो गैलरी

Hindi NewsIPS अफसर की हत्या की होगी सीबीआई जांचः शिवराज

IPS अफसर की हत्या की होगी सीबीआई जांचः शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में अवैध खनन रोकने के अभियान में आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार की मौच मामले की जांच सीबीआई से कराने की मंजूरी दे दी...

IPS अफसर की हत्या की होगी सीबीआई जांचः शिवराज
Tue, 13 Mar 2012 01:09 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि मुरैना में अवैध खनन रोकने के अभियान में लगे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नरेंद्र कुमार की हत्या मामले की जांच राज्य सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के लिए तैयार है।

विधानसभा भवन में स्थिति अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में शिवराज ने कहा कि इस बारे में वह केंद्र सरकार को पत्र लिख रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ''मध्य प्रदेश सरकार ने वैसे तो न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं लेकिन नरेंद्र कुमार की पत्नी मधु रानी तेवतिया के अनुरोध पर राज्य सरकार ने सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया है।'' तेवतिया भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें