फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय खिलाड़ियों पर डोपिंग प्रतिबंध सही

भारतीय खिलाड़ियों पर डोपिंग प्रतिबंध सही

स्विटजरलैंड के लुसाने स्थित खेल मामलों की मध्यस्थता अदालत 'सीएएस' ने पिछले साल डोपिंग मामले में दोषी पायी गयीं भारत की छह महिला एथलीटों पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की आईएएएफ की अपील को सही...

भारतीय खिलाड़ियों पर डोपिंग प्रतिबंध सही
Wed, 18 Jul 2012 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

स्विटजरलैंड के लुसाने स्थित खेल मामलों की मध्यस्थता अदालत 'सीएएस' ने पिछले साल डोपिंग मामले में दोषी पायी गयीं भारत की छह महिला एथलीटों पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की आईएएएफ की अपील को सही ठहराया।
    
भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के एक सूत्र ने बताया कि सीएएस ने आईएएएफ की अपील को सही ठहराया, जिसका मतलब है कि ये खिलाड़ी यह मामला हार चुकी हैं। आईएएएफ (अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन) ने इनकी सजा को कम कर एक साल का प्रतिबंध लगाने के नाडा (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) पैनल के फैसले के खिलाफ सीएएस में अपील की थी।
    
इन छह खिलाड़ियों में एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली अश्विनी अकुंजी भी शामिल हैं। अन्य पांच खिलाड़ी हैं सिनी जोस, मनदीप कौर, प्रियंका पवार, जुआना मुमरू और मैरी थॉमस। गौरतलब है कि नाडा की ओर से इनके खिलाफ लगाए गए एक साल प्रतिबंध की अवधि पिछले महीने ही खत्म हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें