फोटो गैलरी

Hindi News निर्मला पुतुल को युवा पुरस्कार

निर्मला पुतुल को युवा पुरस्कार

संथाली भाषा साहित्य की ख्यात कवयित्री निर्मला पुतुल को भारतीय भाषा परिषद ने सन 2008 के युवा पुरस्कार के लिए चयनित किया है। वह पिछले 35 वर्ष से भारतीय भाषा-साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय...

 निर्मला पुतुल को युवा पुरस्कार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संथाली भाषा साहित्य की ख्यात कवयित्री निर्मला पुतुल को भारतीय भाषा परिषद ने सन 2008 के युवा पुरस्कार के लिए चयनित किया है। वह पिछले 35 वर्ष से भारतीय भाषा-साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। निर्मला भारत की विविधता में एकता के तत्व ढूंढ़ती रही है और इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करनेवालों को पुरस्कृत करती रही हैं। निर्मला पुतुल समेत इस पुरस्कार के लिए चयनित हिन्दी लेखिका अल्पना मिश्रा, ख्यात तमिल लेखक एस श्रीराम और पंजाबी लेखक मधुमित बावा को 18 अप्रैल को कोलकाता में एक समारोह में पुरस्कार राशि, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि कवयित्री निर्मला पुतुल को 2001 का साहित्य सम्मान समेत अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। यह जानकारी भारतीय भाषा परिषद की ओर से दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें