फोटो गैलरी

Hindi Newsभोजपुर में दीवार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, दस जख्मी

भोजपुर में दीवार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, दस जख्मी

भोजपुर में दीवार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, दस जख्मी-संदेश थाना क्षेत्र के अंखगांव टोले में हुई मौत, चाचा व भतीजा घायल-घायलों में एक की हालत नाजुक, पटना रेफरआरा फोटो-4 संदेश थाना क्षेत्र के...

भोजपुर में दीवार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, दस जख्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 24 May 2017 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर में दीवार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, दस जख्मी-संदेश थाना क्षेत्र के अंखगांव टोले में हुई मौत, चाचा व भतीजा घायल-घायलों में एक की हालत नाजुक, पटना रेफरआरा फोटो-4 संदेश थाना क्षेत्र के अंखगांव टोले में दो चचेरे भाइयों की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजनआरा फोटो-5 संदेश थाना क्षेत्र के अंखगांव टोले में मंगलवार को आंधी के कारण गिरी दीवारआरा फोटो-6 आंधी के कारण दीवार गिरने से जख्मी लोगों का आरा सदर अस्पताल में हो रहा इलाज आरा/संदेश। हिन्दुस्तान संवाददाताभोजपुर में मंगलवार को आंधी से भारी तबाही मची। आंधी के कारण दीवार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी, जबकि दस लोग जख्मी हो गये। घायलों में चार एक ही परिवार के हैं। इनमें एक की स्थिति नाजुक बनी है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। मरने वालों में संदेश थाना क्षेत्र के अंखगांव टोला गांव निवासी शिवजी राय का बेटा दीपक कुमार (14)और दिनेश्वर राय का पुत्र सचिन कुमार (10) शामिल हैं। घायलों में दीपक का छोटा भाई जीतेश कुमार, चचेरे भाई कुंदन कुमार, आनंद कुमार व चाचा महावीर राय हैं। इनमें महावीर राय को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मौत की सूचना पर संदेश थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि मंगलवार को अंखगांव टोला गांव निवासी शिवजी राय व दिनेश्वर राय के घरों के बच्चे मवेशी के घर में बैठे थे। तभी तेज आंधी के कारण मवेशी का घर गिर गया और सभी बच्चे उसमें दब गये। दीवार गिरने से एक ही घर के छह लोगों के दबे होने की सूचना से गांव में सनसनी मच गयी। आनन-फानन में बच्चों को दीवार के मलबे से बाहर निकाला गया। तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। बाद में सभी घायलों को आरा भेजा गया। इस बीच सचिन ने भी दम तोड़ दिया। गजराजगंज में घर पर गिरा पेड़, दंपती जख्मीगजराजंगज ओपी के विशुनपुर गांव में भी आंधी के कारण एक घर पर नीम का पेड़ गिर गया। इसमें दबकर आशा कार्यकर्ता दुर्गावती देवी व उनके पति रामनाथ राम जख्मी हो गये। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पमाल में कराया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोनों अपने घर में बैठे थे, तभी आंधी के कारण नीम का एक विशाल पेड़ घर पर गिर पड़ा। इससे घर ध्वस्त हो गया और दोनों उसमें दब गये। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को बाहर निकाला गया। इसी तरह गजराजगंज ओपी के ही कारीसाथ गांव में आंधी के कारण एस्बेस्टस गिरने से एक महिला का सिर फट गया। घायल महिला बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला गांव निवासी रूदल सिंह की पत्नी रीता देवी है। बताया जाता है कि वह शादी समारोह में भाग लेने के लिए कारीसाथ गांव गायी थी। दूसरी ओर शहर के रौजा मोहल्ला में भी करकट गिरने से छात्रा काजल कुमारी जख्मी हो गयी। ----------------जान बचाने में ही चली गयी चचेरे भाइयों की जानआंधी-पानी से बचने के लिए छुपे थे मवेशी घर मेंएक साथ दो बच्चों की मौत से घर में मचा कोहरामआरा/संदेश। हिन्दुस्तान संवाददाताअंखगांव टोले में जान बचाने के चक्कर में ही दो चचेरे भाइयों की जान चली गयी। हुआ यह कि मंगलवार को शिवजी राय व उनके भाई दिनेश्वर राय के घरों के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी। इससे बचने के लिए सभी घरों के बगल में स्थित मवेशी घर में छिप गये। इस बीच तेज आंधी के कारण मवेशी घर की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। इससे घर में छुपे सभी बच्चे दीवार में दब गये। इसमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी, जबकि तीन भाई व एक चाचा जख्मी हो गये। वहीं एक साथ दो भाइयों की मौत से घर में कोहराम मच गया। घर में रोना-धोना शुरू हो गया, जिससे पूरे गांव का माहौल गमगीन हो उठा। दो भाइयों में बड़ा था नौवीं का छात्र दीपक दीपक नौवीं का छात्र था। वह दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत से मां राजकुमारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था। बेटे के वियोग में मां का हाल बेहाल हो गया था। वह कभी बड़े बेटे के शव तो कभी जख्मी छोटे बेटे का चेहरा निहार रही थी। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। बहन आरती कुमारी भी बिलख रही थी। वह बार-बार एक ही रट लगा रही थी कि अब भइयो केकरा के कहब। पिता शिवजी राय भी फफक रहे थे। अंखगांव निवासी शिवजी राय को दो बेटे व एक बेटी है। इसमें दीपक सबसे बड़ा था। मंगलवार को आंधी के कारण दीवार गिरने से दोनों भाई दब गये थे। इसमें दीपक की मौत हो गयी, जबकि छोटा भाई जीतेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका पैर टूट गया है और सदर अस्पताल में भर्ती है।छोटे बेटे के वियोग में बिलख पड़ी मांदिनेश्वर राय के तीन पुत्रों में सचिन सबसे छोटा था। उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। बेटे के वियोग में मां शिवज्ञांती देवी रोती-रोती बेहोश हो जा रही थी। उसे जब भी होशा आता, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती थी। उनका कहना था कि जनती कि अइसन होई त बेटा के कबो ना भेजती। अब हम कइसे जीअब ए बाबू। वह बार-बार एक ही रट लगा रही थी कि सचिनवा अभी त खेलत रहे। आंगन में पड़े बेटे के शव को देखते ही वह दहाड़ मारकर रोने लगी। दिनेश्वर राय के तीन पुत्रों में सिकंदर, अमित व सचिन थे। सचिन पांचवीं में पढ़ता था। अंखगांव से अस्पताल तक मची रही अफरातफरीआंधी में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत व चार लोगों के जख्मी होने के बाद घटनास्थल से लेकर आरा सदर अस्पताल तक अफरातफरी मची रही। मंगलवार की दोपहर दीवार गिरने व एक ही घर के छह लोगों के दबने की से पूरे गांव में खलबली मच गयी। गांव के लोग दीवार के मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुट गये। जो जिस हालत में था, उसी हालत में मदद के लिए दौड़ पड़ा। वहीं घायलों को इलाज के लिए आरा लाये जाने पर सदर अस्पताल में भी भीड़ लग गयी। इस मामले में मृत छात्र दीपक के चाचा राजदेव राय के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें