फोटो गैलरी

Hindi Newsइसलिए महिलाएं होती हैं ज्यादा भरोसेमंद

इसलिए महिलाएं होती हैं ज्यादा भरोसेमंद

एक नए सर्वे के मुताबिक पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा झूठ बोलते हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक औसतन पुरुष एक दिन में तीन बार झूठ बोलते हैं यानी साल भर...

इसलिए महिलाएं होती हैं ज्यादा भरोसेमंद
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 21 Dec 2016 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

एक नए सर्वे के मुताबिक पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा झूठ बोलते हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक औसतन पुरुष एक दिन में तीन बार झूठ बोलते हैं यानी साल भर में वे 1,092 बार झूठ बोलते हैं, वहीं महिलाएं एक दिन में औसतन दो बार और साल में 728 बार झूठ बोलती हैं।
50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं किसी से फोन पर बात करने से बचने के लिए बार-बार झूठ बोलती हैं, वहीं 33.33 प्रतिशत पुरुष फोन पर बात करने से बचने के लिए झूठ बोलते हैं।
झूठ बोलने को हम गलत आदत मानते हैं, पर मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि दूसरों को झूठ बोलकर झांसा देने की हमारी आदत के कारण ही मानव के रूप में बच पाए हैं। हम सब झूठ बोलते हैं, पर साथ ही हमें यह भी पता होता है कि कितना झूठ बोलना ठीक है और कितना नहीं।
 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें