फोटो गैलरी

Hindi Newsवर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था का विरोध बर्दास्त नहीं

वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था का विरोध बर्दास्त नहीं

डे केयर सेंटर ने शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को शहर के लिए उचित बताते हुए पुलिस विभाग की सराहना की है। इस व्यवस्था को लगातार जारी रखने की अपील की है। बैठक में विरष्ठ नागिरकों ने कहा कि इस वन...

वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था का विरोध बर्दास्त नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डे केयर सेंटर ने शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को शहर के लिए उचित बताते हुए पुलिस विभाग की सराहना की है। इस व्यवस्था को लगातार जारी रखने की अपील की है।

बैठक में विरष्ठ नागिरकों ने कहा कि इस वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का कुछ लोग विरोध कर रहे है जो बर्दास्त से बाहर है। उन्होंने चेतावनी दी कि वर्तमान यातायात व्यवस्था का यदि विरोध किया गया तो समस्त वरिष्ठ नागरिक पुलिस व्यवस्था के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं वरिष्ठ नागरिकों ने प्रशासन के पॉलीथीन पर रोक का समर्थन करते हुए कहा कि पॉलीथीन पर रोक के लिए छापामारी की जानी चाहिए। पॉलीथीन के प्रयोग से जहां शहर में नालियां बंद हो चुकी हैं वहीं उससे शहर दूषित हो रहा है। उन्होंने शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर रोग लगाने की मांग पालिका और जिला प्रशासन से की। बैठक की अध्यक्षता आनंद बल्लभ जोशी और संचालन प्रताप सिंह सत्याल, डा. जेसी दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सुनयना मेहरा, पुष्पा कैडा़, लीला खोलिया, रीता दुर्गापाल, आशा पंत, इंद्रा लोहनी, निर्मला जोशी, देवेंद्र अब्ग्निहोत्री, आनंद लोहनी, लक्ष्मण एठानी, नवीन पाठक, आनंद सिंह बगडवाल, आनंद ऐरी, मोहन सिंह नेगी, डा. जेसी दुर्गापाल, मथुरा दत्त मिश्रा आदि मौजूद रहे।नहीं किया जाएगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें