फोटो गैलरी

Hindi Newsविधायक बनने को आठ ने कराया नामांकन

विधायक बनने को आठ ने कराया नामांकन

विधानसभा चुनाव के लिए कलक्ट्रेट परिसर में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को विधासभा क्षेत्र अल्मोड़ा से दो, सोमेश्वर और जागेश्वर से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भरा। विधासभा क्षेत्र...

विधायक बनने को आठ ने कराया नामांकन
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव के लिए कलक्ट्रेट परिसर में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को विधासभा क्षेत्र अल्मोड़ा से दो, सोमेश्वर और जागेश्वर से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भरा। विधासभा क्षेत्र अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी रघुनाथ सिंह चौहान और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजय टम्टा, जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल, सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या ने नामांकन कराया।

भारतीय जनता पार्टी से रघुनाथ सिंह चौहान ने सुबह 11.15 बजे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रस्तावक नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, राधिका जोशी और किरन पंत के अलावा केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित लटवाल, धमेंद्र बिष्ट, अजय वर्मा, पंकज जोशी, कुंवर सिंह बिष्ट, कृष्ण बहादुर, चंद्रशेखर कपकोटी, अशोक जोशी, बीपी कोठारी, तुलसी चौहान आदि मौजूद रहे। सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से रेखा आर्या ने 12.40 बजे में नामांकन कराया। उनके साथ प्रस्तावक राजू गैड़ा, भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला, आजाद खान, आरसी मिश्रा, हरीश गिरी महाराज, मोहन राम, महेश नयाल, देवेंद्र नयाल, डा. देवेंद्र जोशी, दीवान जलाल, प्रताप नेगी, मोहन दोसाद, आईपी सिंह मौजूद रहे। जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल भी दोपहर एक बजे कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन कराने पहुंचे। उनके साथ प्रस्तावक दिनेश कुंजवाल, जिला अध्यक्ष पीतांबर पांडे, केवल सती, जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा आदि रहे। वहीं, दोपहर 2.50 बजे संजय कुमार टम्टा ने भी अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में बहुजन सामज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया। उनके साथ प्रस्तावक पंकज चन्याल, शेखर लखचौरा, संजय शाह, महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

आए तो थे नामांकन कराने लेकिन गए नामांकन पत्र लेकर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे जसवंत सिंह अधिकारी भी सोमवार को 12 बजे कलक्ट्रेट में नामांकन कराने पहुंचे लेकिन प्राधिकार पत्र ना होने के कारण उन्हें केवल नामांकन पत्र लेकर वापस जाना पड़ा। इसलिए वह नामांकन पत्र लेकर सपा के प्रदेश सचिव से मिलने देहरादून रवाना हो गए। जसवंत ने बताया कि अब वह 27 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

चौहान ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा

अल्मोड़ा। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रघुनाथ सिंह चौहान के पास संपत्ति के ब्यौरे से संबंधित दस्तावेज जमा नहीं किए। आरओ कार्यालय में संपत्ति ब्यौरे को छोड़कर उन्होंने नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी की। चौहान ने बताया कि वह 27 जनवरी से पहले पहले अपनी संपत्ति का ब्यौरा रिटर्निंग ऑफिसर को देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें