फोटो गैलरी

Hindi Newsघर- घर में योग पहुंचाने की अपील

घर- घर में योग पहुंचाने की अपील

भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि महिला योग समिति की हुई बैठक में ‘पहला सुख निरोगी काया मिशन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई और घर घर में योग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने पर बल दिया गयानंदा देवी में हुई...

घर- घर में योग पहुंचाने की अपील
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि महिला योग समिति की हुई बैठक में ‘पहला सुख निरोगी काया मिशन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई और घर घर में योग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने पर बल दिया गयानंदा देवी में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि योग कक्षाओं का विस्तार किया जाना चाहिए अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ मिल सके। वहीं घर-घर में योग कक्षाओं को चलाने की बात भी कहीं गई।

‘पहला सुख निरोगी काया मिशन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने के लिए कहा गया। इस दौरान संगठन के विस्तार के लिए रणनीति तैयार करते हुए चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मनोहर सिंह नेगी एवं संचालन रुप सिंह बिष्ट ने किया। बैठक में धनी शाही, बसुधा पंत, माया भोज, सीमा अरोड़ा, तुलसी सिराड़ी, अल्पना जोशी, डा. वीपी कोठारी, वीसी पांडे, प्रदीप जोशी, भूपेंद्र बल्दिया, जसोद सिंह बिष्ट, गिरीश चंद्र भट्ट, बची सिंह मनोज गोस्वामी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें