फोटो गैलरी

Hindi Newsउच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सचिव के मामले में सुनवाई अगले माह

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सचिव के मामले में सुनवाई अगले माह

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सचिव संजय कुमार सिंह के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के लिए 15 जनवरी की तारीख लगाई है। न्यायमूर्ति अरुण टंडन एवं न्यायमूर्ति एके मिश्र की खंडपीठ ने...

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सचिव के मामले में सुनवाई अगले माह
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 18 Dec 2015 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सचिव संजय कुमार सिंह के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के लिए 15 जनवरी की तारीख लगाई है।

न्यायमूर्ति अरुण टंडन एवं न्यायमूर्ति एके मिश्र की खंडपीठ ने यह आदेश सचिव संजय कुमार सिंह के वकील को मूल दस्तावेजों की जांच कर हलफनामा दाखिल करने का समय प्रदान करते हुए दिया।

डॉ. धीरेंद्र सिंह की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता पंकज राय ने सरकार की ओर से जवाबी हलफनामा दाखिल किया। साथ ही याची पर फर्जी दस्तावेज दाखिल करने का आरोप लगाते हुए  उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

याची की ओर से भी हलफनामा प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने संजय सिंह के वकील शैलेंद्र को मूल दस्तावेजों की जांच करके हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें