फोटो गैलरी

Hindi Newsफतेहपुर के बजाए इलाहाबाद तक आई कानपुर पैसेंजर

फतेहपुर के बजाए इलाहाबाद तक आई कानपुर पैसेंजर

रेलवे प्रशासन ने मुसाफिरों की सहूलियत के लिए मकर संक्रान्ति पर चोपन-चुनार पैसेन्जर को इलाहाबाद चलाया। इटारसी पैसेन्जर को मानिकपुर से छिवकी तक, कानपुर-फतेहपुर पैसेंजर को इलाहाबाद तक चलाया।...

फतेहपुर के बजाए इलाहाबाद तक आई कानपुर पैसेंजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 14 Jan 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे प्रशासन ने मुसाफिरों की सहूलियत के लिए मकर संक्रान्ति पर चोपन-चुनार पैसेन्जर को इलाहाबाद चलाया। इटारसी पैसेन्जर को मानिकपुर से छिवकी तक, कानपुर-फतेहपुर पैसेंजर को इलाहाबाद तक चलाया। इलाहाबाद-झॉसी पैसेंजर जो सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर जाती है, को बदले समय पर दोपहर दो बजे चलाया। फरक्का एक्सप्रेस को नैनी, मेजा, ऊंचडीह, माण्डा और मिर्जापुर स्टेशन पर ठहराव दिया। कानपुर को जाने वाली चैराचैरी एक्सप्रेस गाड़ी के स्थान पर शनिवार मगध एक्सप्रेस को भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर और बिन्दकी रोड स्टेशन पर ठहराव दिया गया। मेला कन्ट्रोल रुम में एडीआरएम एके द्विवेदी, सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा, अमिताभ शर्मा, राकेश कुमार निगम, आईपीएस यादव, पीके शर्मा, स्टेशन प्रबन्धक राजाराम राजपूत, एसके श्रीवास्तव ने ट्रेन परिचालन में योगदान दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें