फोटो गैलरी

Hindi Newsमां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार

मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर में गुरुवार को आशा एवं आशा संगनियों को स्तनपान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें गांव-गांव जाकर स्तनपान के महत्व के बारे में माताओं को बताने के लिए भी...

मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर में गुरुवार को आशा एवं आशा संगनियों को स्तनपान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें गांव-गांव जाकर स्तनपान के महत्व के बारे में माताओं को बताने के लिए भी निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. अरुण कुमार पटेल ने कहा कि नवजात बच्चे को जन्म के बाद से ही मां का दूध पिलाना चाहिए। इससे बच्चों का दीमाग तेज होता है। वह हमेशा किसी कार्य को करने में पीछे नहीं रहते हैं। कहा कि मां का दूध शिशुओं के लिए अमृत होता है। नवजात बच्चों को हमेशा मां का ही दूध पिलाना चाहिए। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश, अपर शोध अधिकारी राम विशाल, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राहुल पांडेय, घनश्याम पाल, नीरज समेत तमाम आशा एवं आशा संगनियां मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें