फोटो गैलरी

Hindi Newsचेक बाउंस होना पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई छह माह कैद की सजा

चेक बाउंस होना पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई छह माह कैद की सजा

इलाहाबाद की एक अदालत ने 50 हजार रुपये का चेक बाउंस होने पर आरोपित को फटकार लगाई। कोर्ट ने उसे छह माह कैद एवं एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। नैनी निवासी रविशंकर मिश्र के वकील प्रेमकान्त दुबे...

चेक बाउंस होना पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई छह माह कैद की सजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 03 May 2017 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद की एक अदालत ने 50 हजार रुपये का चेक बाउंस होने पर आरोपित को फटकार लगाई। कोर्ट ने उसे छह माह कैद एवं एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

नैनी निवासी रविशंकर मिश्र के वकील प्रेमकान्त दुबे ने कोर्ट को बताया कि रिषीदत्त शुक्ल ने रविशंकर से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। रकम वापस करने के लिए 50 हजार रुपये का चेक दिया, जो खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण डिसऑनर हो गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें