फोटो गैलरी

Hindi Newsअपना दल कृष्णा गुट प्रदेश की विधानसभा चुनाव 160 सीटों पर उतारेगा प्रत्याशी

अपना दल कृष्णा गुट प्रदेश की विधानसभा चुनाव 160 सीटों पर उतारेगा प्रत्याशी

इलाहाबाद में छह, प्रतापगढ़ चार और कौशांबी में तीन सीटें तय इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता अपना दल (कृष्णा गुट) प्रदेश की 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। पार्टी की उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने प्रेस क्लब में सोमवार...

अपना दल कृष्णा गुट प्रदेश की विधानसभा चुनाव 160 सीटों पर उतारेगा प्रत्याशी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Jan 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद में छह, प्रतापगढ़ चार और कौशांबी में तीन सीटें तय इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता अपना दल (कृष्णा गुट) प्रदेश की 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। पार्टी की उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने प्रेस क्लब में सोमवार शाम पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी प्रत्याशियों की घोषणा 26-27 जनवरी को होगी। लखनऊ में मंगलवार को पार्टी की कोर कमेटी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी। इलाहाबाद में छह, प्रतापगढ़ चार और कौशांबी की तीन सीटों पर अपना दल प्रत्याशी उतरेंगे। इलाहाबाद में इलाहाबाद पश्चिमी, करछना, बारा, सोरांव, प्रतापपुर और फाफामऊ, प्रतापगढ़ में विश्वनाथगंज, रानीगंज, पट्टी व सदर तथा कौशांबी की चायल, मंझनपुर और सिराथू सीट पर प्रत्याशी उतरेंगे। अपना दल विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ तालमेल नहीं करेगा। पल्लवी ने कहा कि पार्टी ने चुनाव चिन्ह के लिए चुनाव आयोग के पास आवेदन किया है। आरक्षण के मुुद्दे पर पल्लवी ने कहा कि दलितों को और पिछड़ों को मिल रहा आरक्षण समाप्त करने की कोशिश का अपना दल विरोध करेगा। अपना दल पल्लवी गुट के साथ समझौते की संभावना को पल्लवी ने खारिज कर दिया। पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रेमचंद्र मौर्य, मानसिंह पटेल, डॉ कैलाशनाथ, महेंद्र सिंह पटेल, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, मानिकचंद्र पटेल, विक्की मौर्या, राजेश पटेल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें