फोटो गैलरी

Hindi Newsजेठ में संगम के तट पर उड़ा अबीर-गुलाल

जेठ में संगम के तट पर उड़ा अबीर-गुलाल

जेठ के महीने में गंगा के तट पर अबीर गुलाल उड़ा। मथुरा से आए कलाकारों ने बृज की होली खेलकर गंगा की रक्षा का संकल्प लिया और दिलाया। गंगा महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को रामघाट पर श्रद्धालु जुटे। गंगा...

जेठ में संगम के तट पर उड़ा अबीर-गुलाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 28 May 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जेठ के महीने में गंगा के तट पर अबीर गुलाल उड़ा। मथुरा से आए कलाकारों ने बृज की होली खेलकर गंगा की रक्षा का संकल्प लिया और दिलाया। गंगा महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को रामघाट पर श्रद्धालु जुटे। गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में शुरू हुए गंगा महोत्सव के तीसरे दिन मथुरा बृज के कलाकारों को बुलाया गया। शाम को रामघाट पर जुटे कलाकरों ने अबीर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे पर फूल फेंके। हरिहर गंगा समिति के सुरेश चंद्रो ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता ने गंगा स्वच्छता का संकल्प कराया। लोगों ने हाथ उठा कर शपथ ली कि गंगा की सफाई खुद भी करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इसके बाद गंगा की आरती उतारी गई। कार्य्रकम में प्रमोद पांडेय, लालजी यादव, मिठाई लाल, राधेश्याम, संजू मेहरोत्रा, जानू, आशीष, दीपू, टिंकू, विन्नी पांडेय, मनोज पांडेय, सुरेश मिश्र, जितेंद्र जायसवाल, आरती सिंह, रमेाश् गोस्वामी, संजय निषाद, नीरज विशाल, रीतेश, गोयी, नीतिन प्रदीप आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें