फोटो गैलरी

Hindi Newsछिवकी स्टेशन के लिए रेलवे बना रहा है खुद का रास्ता

छिवकी स्टेशन के लिए रेलवे बना रहा है खुद का रास्ता

इलाहाबाद से छिवकी स्टेशन की दूरी जल्द ही लगभग दो किलोमीटर कम हो जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे एल्स्ट्रॉम कंपनी के पास से एक रास्ता बना रहा है। नया रास्ता दो महीने में बनकर तैयार होने के उम्मीद है। इसके बाद...

छिवकी स्टेशन के लिए रेलवे बना रहा है खुद का रास्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 13 Apr 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद से छिवकी स्टेशन की दूरी जल्द ही लगभग दो किलोमीटर कम हो जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे एल्स्ट्रॉम कंपनी के पास से एक रास्ता बना रहा है। नया रास्ता दो महीने में बनकर तैयार होने के उम्मीद है। इसके बाद इलाहाबाद से छिवकी स्टेशन जाने के लिए सरगम सिनेमा हॉल जाने की जरूरत नहीं होगी। ये जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एमसी चौहान ने सूबेदारगंज मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। वर्ष 2016-17 के दौरान रेलवे की उपलब्धियां गिनाईं। जीएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए नया रास्ता तैयार किया जा रहा है। सीसीएम डॉ. डीके त्रिपाठी ने बताया कि नया रास्ता लगभग 900 मीटर का होगा। ये रेलवे का रास्ता है। किसी रास्ते पर रेलवे ट्रैक है, जिसे हटाया जा रहा है। डीआरएम एसके पंकज ने बताया कि नए रास्ते के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है। इन दिनों कुछ सामानों की परेशानी आ रही है। लक्ष्य है कि दो महीने में नया रास्ता तैयार हो जाए। इस दौरान एजीएम सामान्य एसएस नेगी आदि अफसर मौजूद रहे। अगले हफ्ते लगेंगे छह एटीवीएमआने वाले हफ्ते में छह ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें इलाहाबाद जंक्शन पर लगाई जाएंगी। जीएम और सीसीएम ने बताया कि मशीनें एनसीआर में आ चुकी हैं। इन्हें रेलवे स्टेशन पर इंस्टॉल किया जाना है। इसके लिए काम तेजी के साथ किया जा रहा है। अगले हफ्ते तक मशीनों को इंस्टॉल करने की कोशिश की जा रही है। जीएम ने बताया कि इसके कारण जंक्शन पर लगने वाल भीड़ काफी हद तक कम होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें