फोटो गैलरी

Hindi Newsगीत-संगीत से पेश की महाराजा बिजली पासी की वीरगाथा

गीत-संगीत से पेश की महाराजा बिजली पासी की वीरगाथा

महाराजा बिजली पासी का जयंती समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। पासी परिवार इलाहाबाद की ओर से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में सुपर-50 ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यूपी व अन्य...

गीत-संगीत से पेश की महाराजा बिजली पासी की वीरगाथा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Dec 2016 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराजा बिजली पासी का जयंती समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। पासी परिवार इलाहाबाद की ओर से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में सुपर-50 ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यूपी व अन्य प्रदेशों से आए कलाकारों ने गीत व संगीत के माध्यम से महाराजा बिजली पासी की वीरगाथा को प्रस्तुत किया। साथ ही पासी समाज के कई महाराजाओं का परिचय दिया।

वक्ताओं ने कहा कि महाराजा बिजली पासी पराक्रमी, उत्साही व महात्वाकांक्षी राजा थे। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अधिवक्ताओं ने आजाद पार्क में बैठक कर महाराजा बिजली पासी का जन्म दिवस मनाया। राम अवध सरोज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन लालाराम सरोज ने किया।

लालाराम सरोज ने कहा कि पासी समाज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। लेकिन वर्तमान स्थिति दयनीय है। हमें अपने इतिहास से सीख लेते हुए महाराजा बिजली पासी को आदर्श मानकर अपनी खोई हुई गरिमा वापस पानी होगी। बैठक में समर बहादुर सरोज, वैभव भारतीया, विश्व प्रकाश, अनय कुमार, राकेश पासी, वीरेन्द्र कुमार, श्याम प्रकाश भारतीय, अभिषेक सरोज, फूलचन्द्र सरोज, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

इविवि के छात्रों ने राजापुर हनुमान मंदिर चौराहे पर महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई। छात्रनेता सुशील कुमार सरोज, सतीश कुमार, सुजीत कुमार, हिमांशु आर्या, दिव्यांशु पासी, सिप्पू, जीतू पासी, नितिन पासी, आजाद पासी, सुशांत पासी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें