फोटो गैलरी

Hindi Newsसीडीओ के निरीक्षण में खाली मिला अस्पताल, वेतन रोका

सीडीओ के निरीक्षण में खाली मिला अस्पताल, वेतन रोका

कौशाम्बी की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। इसका खुलासा सीडीओ के औचक निरीक्षण में हुआ। सीएमओ कार्यालय परिसर में संचालित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पौने दस बजे तक खाली देख सीडीओ भड़क गए। ड्यूटी...

सीडीओ के निरीक्षण में खाली मिला अस्पताल, वेतन रोका
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Apr 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कौशाम्बी की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। इसका खुलासा सीडीओ के औचक निरीक्षण में हुआ। सीएमओ कार्यालय परिसर में संचालित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पौने दस बजे तक खाली देख सीडीओ भड़क गए। ड्यूटी से गायब एमओआईसी समेत सभी सात स्वास्थ्य कर्मियों की पगार रोकने का निर्देश दिया। साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। सीडीओ की इस कार्रवाई से लापरवाह डॉक्टरों-कर्मियों में खलबली है।

बुधवार सुबह अस्पताल खुलने के ठीक बीस मिनट बाद सीएमओ कार्यालय परिसर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर पहुंचे सीडीओ वहां का नजारा देख दंग रह गए। अस्पताल में कोई भी डॉक्टर अथवा पैरामेडिकल स्टॉफ नहीं मिला। पौने दस बजे तक इंतजार करने के बाद भी अस्पताल में तैनात एमओआईसी डॉ आरएस सेंगर, फार्मासिस्ट शुभनेत्र, लैब टेक्नीशियन नीरा देवी, स्टॉफ नर्स अमरीन हासमी व प्रज्ञा, एएनएम रश्मी और हरीकांति सभी लोग गैरहाजिर रहे।

सीडीओ ने कहा कि जब सीएमओ कार्यालय परिसर में संचालित अस्पताल का ये हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी। इसे बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सभी पगार पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें