फोटो गैलरी

Hindi Newsचित्रकूट के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक डकैत गिरफ्तार

चित्रकूट के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक डकैत गिरफ्तार

इलाहाबाद। इलाहाबाद एसटीएफ की बुधवार शाम चित्रकूट के जंगल में एक शातिर डकैत से मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी करके एसटीएफ ने 12 हजार रुपये के इनामी डकैत टाइगर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ एसटीएफ प्रवीण सिंह चौहान...

चित्रकूट के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक डकैत गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Apr 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद। इलाहाबाद एसटीएफ की बुधवार शाम चित्रकूट के जंगल में एक शातिर डकैत से मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी करके एसटीएफ ने 12 हजार रुपये के इनामी डकैत टाइगर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ एसटीएफ प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि दस्यु सरगना गौरी यादव का चित्रकूट में आंतक है। एसटीएफ डकैतों की तलाश में बुधवार को दबिश दी। चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र में शातिर अपराधी भइयन उर्फ टाइगर से एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। टाइगर फायरिंग करते हुए भागने लगा। एसटीएफ के कमांडों ने घेराबंदी करके टाइगर को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने बताया कि टाइगर पर कई हत्या और अपहरण का मुकदमा है। 2013 में दिल्ली पुलिस के एक दरोगा की हत्या में भी टाइगर का नाम प्रकाश में आया था। टाइगर ने पूछताछ में बताया कि वह ठोकिया को अपना गुरु मानता था। उसके जैसे ही डकैत बनना चाहता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें