फोटो गैलरी

Hindi Newsकान्वेंट स्कूलों की फीस वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन

कान्वेंट स्कूलों की फीस वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन

कान्वेन्ट स्कूलों में की गई फीस वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन किया। अभिभावक एकता समिति के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने शिक्षा माफिया होश में आओ, प्रदेश सरकार...

कान्वेंट स्कूलों की फीस वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 07 Apr 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कान्वेन्ट स्कूलों में की गई फीस वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन किया। अभिभावक एकता समिति के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने शिक्षा माफिया होश में आओ, प्रदेश सरकार शिक्षा माफियाओं पर रोक लगाओ, फीस वृद्धि वापस लो आदि नारे लगाए गए।

नेतृत्व कर रहे समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि कान्वेन्ट स्कूलों में शिक्षा माफियाओं द्वारा खुलेआम मनमानी की जा रही है। इससे अभिभावक त्रस्त हैं। पास होकर उसी स्कूल की दूसरी कक्षा में जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी मोटी रकम वसूल की जा रही है। कॉपी-किताब और ड्रेस निर्धारित दुकान से खरीदवा कर भी कमीशन लिया जा रहा है।

प्रदर्शन में विशाल अग्रहरी, राजेंद्र साहू, विकास अग्रहरी, प्रेमा श्रीवास्तव, रानी देवी, मीशा अग्रहरी, अतुल खन्ना, ब्रजेश निषाद, सुरेश भारती, शोभलाल तिवारी, सुरजीत सिन्हा, राजू चक्की, राजेश, बबलू, शिव प्रसाद, राजू दुबे, लक्ष्मण जायसवाल, शुभम श्रीवास्तव, गोविन्द अग्रहरी, सुशील कुमार, शांन्तनु गोरा, नीलू वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेंद्र छोटू आदि उपस्थित थे।

एबीवीपी का अनशन आज से

इलाहाबाद। कान्वेन्ट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा शनिवार से कलक्ट्रेट में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। महानगर मंत्री रिंकू पयासी ने बताया कि पिछले दिनों डीएम को ज्ञापन देकर कान्वेंट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गई थी लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें