फोटो गैलरी

Hindi News20 हजार भवनस्वामियों को राहत, बकाया गृहकर का ब्याज होगा माफ

20 हजार भवनस्वामियों को राहत, बकाया गृहकर का ब्याज होगा माफ

शहर के व्यावसायिक भवनों के गृहकर लगा ब्याज माफ होगा। नगर निगम प्रशासन दो साल का ब्याज माफ करने की तैयारी में है। मिनी सदन की स्वीकृति के बाद व्यावसायिक भवनस्वामी ब्याजमुक्त गृहकर जमा कर सकेंगे। शहर...

20 हजार भवनस्वामियों को राहत, बकाया गृहकर का ब्याज होगा माफ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Oct 2016 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के व्यावसायिक भवनों के गृहकर लगा ब्याज माफ होगा। नगर निगम प्रशासन दो साल का ब्याज माफ करने की तैयारी में है। मिनी सदन की स्वीकृति के बाद व्यावसायिक भवनस्वामी ब्याजमुक्त गृहकर जमा कर सकेंगे। शहर के 20 हजार भवनस्वामियों को व्यावसायिक भवनों पर ब्याज माफी का लाभ मिलेगा।

व्यावसायिक भवनों पर ब्याज माफी की सोमवार को मिनी सदन में चर्चा होगा। चर्चा के बाद वित्तीय वर्ष 2014-15, 2015-16 का ब्याज माफ होगा। भवनस्वामी नई व्यावसायिक व्यवस्था बदलने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने बताया कि सदन से हरी झंडी मिलने के बाद बकाएदार भवनस्वामियों को गृहकर जमा करने के लिए अवधि तय की जाएगी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि ब्याज माफी का लाभ पूर्ण और आंशिक व्यावसायिक भवनों को मिलेगा।

व्यावसायिक गृहकर के विरोध की वजह

-दो साल पहले तक जीन और भवन के निर्माण की लागत पर कर लगता था।

-2014-15 में प्रदेश सरकार ने व्यावसायिक भवन का स्लैब पूरी तरह से बदल दिया।

-नई व्यवस्था में व्यावसायिक भवनों का गृहकर गुणात्मक कर दिया गया।

-नई व्यवस्था में गृहकर पांच गुणा तक बढ़ गया।

-इसके विरोध में व्यावसायिक भवनस्वामियों ने पिछला साल टैक्स जमा नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें