फोटो गैलरी

Hindi Newsसस्ते में मीट न देने पर फूंके थे तीन खोके

सस्ते में मीट न देने पर फूंके थे तीन खोके

बीस दिन पहले शहर के कांशीराम कॉलोनी के पास मीट के तीन खोकों को किसी ने फूंक डाला। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मीट सस्ती न मिलने पर गुस्से में आकर आग लगायी गयी थी।...

सस्ते में मीट न देने पर फूंके थे तीन खोके
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Apr 2017 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बीस दिन पहले शहर के कांशीराम कॉलोनी के पास मीट के तीन खोकों को किसी ने फूंक डाला। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मीट सस्ती न मिलने पर गुस्से में आकर आग लगायी गयी थी। 21 मार्च की रात को मोहम्मद शकील, सिन्धी, रहीश के मीट के खोकों में किसी ने आग लगा दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने इसे लेकर विरोध भी जताया। पुलिस उन लोगों का पता करने में जुटी थी जिन्होंने खोकों को आग के हवाले कर दिया। शनिवार की सुबह पुलिस ने सनी पहलवान पुत्र महरुद्दीन निवासी किन्दोली हाल निवासी किला गेट को पकड़ लिया। पुलिस ने दौरान सनी पहलवान ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी कांशीराम कॉलोनी के पास मीट की दुकान थी,लेकिन वहां के लोगों ने उसकी दुकान को बंद करा दिया। उसी दिन सनी ने ठान लिया कि वह किसी की दुकान नहीं चलने देगा। सनी ने पुलिस को बताया कि वह बंजरग ढाबे के मालिक मनोज पंडित के साथ एक ही अखाड़े में पहलवानी करता है। मनोज ने ही कहा था सिन्धी मीट सस्ते में नहीं देता है। इसलिए उसके खोके को जला दो। इसलिए रात को मनोज पंडित, जीतू पुत्र सैलू टोटा निवासी नयावांस, चांद पुत्र मेहदी निवासी कांशीराम कॉलोनी के साथ मिलकर तीनों खोकों को आग लगा दी। अगर अकेली सिन्धी के खोके में आग लगायी जाती तो मनोज पर शक होता था। एसपी ने शनिवार को बताया कि कि मनोज पंडित, जीतू, चांद तीनों ही फरार हैं। पकड़ने वालों में कोतवाली निरीक्षक सूर्यकान्त द्विवेदी, एसओजी प्रभारी महेश यादव और मुरसान थाने की टीम शामिल थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें