फोटो गैलरी

Hindi Newsमेडिकल की पीजी सीटों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

मेडिकल की पीजी सीटों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

-इंटर्नल कोटे को बचाने के लिए एएमयू ने दायर की थी याचिका

मेडिकल की पीजी सीटों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
Tue, 06 Jun 2017 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

एएमयू की मेडिकल की पीजी सीटों में इंटर्नल कोटे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार फैसला सुरक्षित कर लिया है। बुधवार को कोर्ट फैसला सुनाएगी।

एएमयू में मेडिकल की 50 फीसदी पीजी सीटें इंटर्नल छात्रों के लिए आरक्षित हैं। जिन पर काउंसलिंग कर एएमयू प्रशासन यूनिवर्सिटी से ही एमबीबीएस करने वालों को दाखिला देता था। इस बार नीट के अडंगे के चलते पहले इंटर्नल कोटे पर काउंसलिंग के अधिकार को लेकर एएमयू का यूपी चिकित्सा शिक्षा विभाग से विवाद हुआ। फिर इंटर्नल सीटों का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट ने कुछ ही दिन पहले इंटर्नल कोटे को निरस्त कर दिया। जिससे एएमयू में खलबली मच गई।

इंटर्नल कोटे का हक बचाने को एएमयू प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। एएमयू के रजिस्ट्रार प्रो. जावेद अख्तर ने बताया कि कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बुधवार को फैसला सुनाया जाएगा। यूनिवर्सिटी ने कोटे को अचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अल्पसंख्यक दर्जे के चल रहे मामले की दलील दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें