फोटो गैलरी

Hindi Newsबायोमेट्रिक तरीके से बैंकों में जमा हो रहे जीवन प्रमाणपत्र

बायोमेट्रिक तरीके से बैंकों में जमा हो रहे जीवन प्रमाणपत्र

वरिष्ठजनों के जीवन प्रमाणपत्र बैंकों में जमा करने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया। इस बार प्रमाणपत्र बायोमेट्रिक तरीके से जमा हो रहे है। इस योजना का लाभ अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिल रहा...

बायोमेट्रिक तरीके से बैंकों में जमा हो रहे जीवन प्रमाणपत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 Jan 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

वरिष्ठजनों के जीवन प्रमाणपत्र बैंकों में जमा करने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया। इस बार प्रमाणपत्र बायोमेट्रिक तरीके से जमा हो रहे है। इस योजना का लाभ अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिल रहा है। सोमवार को खासी संख्या में पहुंचे वरिष्ठजनों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाए।केंद्र सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है। इस बार बायोमेट्रिक तरीके से लोगों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाए जा रहे हैं। इसके तहत उनके अंगूठे के निशान भी कंप्यूटर में फीड किए जा रहे हैं। बैंक अधिकारियों के अनुसार इस प्रक्रिया से एक बार प्रमाण पत्र जमा करने के बाद वरिष्ठजनों को हर साल प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक तक नहीं आना होगा। एसबीआई के उप मुख्य प्रबंधक अनिल पौरुष के अनुसार लोग जनसुविधा केंद्र, बैंक मित्र, साइबर कैफे के साथ ही बैंक की किसी भी शाखा से जमा कर सकेंगे। इसके चलते नौकरी के बाद अन्य शहरों में रहने वालों को हर साल अपने शहर पहुंचकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की मजबूरी से छूट मिलेगी। इस सुविधा का लाभ अभी राज्य की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए लोगों को नहीं मिल रहा। उन्हें अभी भी बैंक से अटेस्ट कराकर अपने कागजात ट्रेजरी में जमा कराने पड़ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें