फोटो गैलरी

Hindi Newsपार्षदों को भी प्रधानों की तरह मिले भत्ता

पार्षदों को भी प्रधानों की तरह मिले भत्ता

पार्षद मनीष वूल ने कहा कि सरकार अन्य सभी जनप्रतिधियों को भत्ते और सुविधाएं देती हैं, लेकिन नगर निगम के पार्षद को कभी भी कोई भत्ता नहीं दिया जाता है। वह भी अपने क्षेत्र के 15 हजार लोगों के द्वारा चुना...

पार्षदों को भी प्रधानों की तरह मिले भत्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 19 Nov 2016 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

पार्षद मनीष वूल ने कहा कि सरकार अन्य सभी जनप्रतिधियों को भत्ते और सुविधाएं देती हैं, लेकिन नगर निगम के पार्षद को कभी भी कोई भत्ता नहीं दिया जाता है। वह भी अपने क्षेत्र के 15 हजार लोगों के द्वारा चुना जाता है, लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं फरमाया है। उन्होंने कहा कि यह मांग अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड के पार्षद कई बार चुके है। कई स्तरों पर इसके लिए ज्ञापन भी दिया जा चुका है। फिर भी मुख्यमंत्री ने एक बार भी पार्षदों की मांग पर गौर नहीं फरमाया है। उन्होंने मांग की कि पार्षदों को 15 हजार रुपये का प्रतिमाह भत्ता दिया जाए। सपा पार्षद अफजाल हमीद ने कहा कि वह जल्द ही एक बार फिर से पार्षदों के भते और सुविधा की मांग का ज्ञापन सरकार को भेजेंगे। इससे पार्षदों को भी प्रधानों की तरह भत्ता मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें