फोटो गैलरी

Hindi News शेरगढ़ में चार मार्च को होगा सामूहिक विवाह समारोह

शेरगढ़ में चार मार्च को होगा सामूहिक विवाह समारोह

श्री भागवत आश्रय सेवा संस्थान शेरगढ़ द्वारा बृज की भाग्यवती कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह चार मार्च को होगा। संस्थान के अध्यक्ष भागवत भास्कर छबीले छैल बिहारी महाराज ने बताया कि एक मार्च को मिनी...

 शेरगढ़ में चार मार्च को होगा सामूहिक विवाह समारोह
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री भागवत आश्रय सेवा संस्थान शेरगढ़ द्वारा बृज की भाग्यवती कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह चार मार्च को होगा।

संस्थान के अध्यक्ष भागवत भास्कर छबीले छैल बिहारी महाराज ने बताया कि एक मार्च को मिनी स्टेडियम शेरगढ़ में दौड़ प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को उपहार दिये जायेंगे। दो मार्च को गणपति पूजन व भव्य कलश यात्रा निकलेगी। दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तीन मार्च भजन संध्या एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिये जायेंगे। चार मार्च को 11 भाग्यवती कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा। संस्थान के संस्थापक प्रेमचंद वैष्णव ने बताया कि 11 दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में ऋषिकेश के संत ईश्वर दास महाराज व झाड़ी हनुमान मंदिर नौहझील के महंत रामरतन दास महाराज का सानिध्य भी प्राप्त होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें