फोटो गैलरी

Hindi Newsमथुरा में रियल पब्लिक स्कूल की मान्यता खत्म

मथुरा में रियल पब्लिक स्कूल की मान्यता खत्म

शिक्षा का अधिकार अधिनियम और मान्यता शर्तों के अनुसार स्कूल न चलाने पर धौली प्याऊ स्थित रियल पब्लिक स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी गई है। मंडलीय मान्यता समिति और डीएम द्वारा गठित त्रिस्तरीय जांच समिति...

मथुरा में रियल पब्लिक स्कूल की मान्यता खत्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा का अधिकार अधिनियम और मान्यता शर्तों के अनुसार स्कूल न चलाने पर धौली प्याऊ स्थित रियल पब्लिक स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी गई है।

मंडलीय मान्यता समिति और डीएम द्वारा गठित त्रिस्तरीय जांच समिति की आख्या पर तत्कालीन बीएसए मनोज मिश्रा ने 24 दिसंबर को मान्यता प्रत्याहरण की है। सहायक शिक्षा निदेशक ने भी जांच में एक से 12वीं तक कक्षाएं संचालित पाई थीं जबकि मान्यता एक से आठवीं तक की कक्षा के लिए थी। सहायक शिक्षा निदेशक ने अनाधिकृत कक्षाओं के संचालन को व्यवसायीकरण माना था। स्कूल के खिलाफ शिकायत धौली प्याऊ निवासी नीरज अग्रवाल ने की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें