फोटो गैलरी

Hindi Newsइज्जतनगर से नये कलेवर में लौटी रेल बस

इज्जतनगर से नये कलेवर में लौटी रेल बस

लम्बे अरसे से खराब पड़ी रेल बस के सफर का आनंद श्रद्धालु एक बार फिर ले सकेंगे। मरम्मत को इज्जत नगर भेजी गई रेल बस ठीक होकर वापस आ गई है। रेल बस कब चलानी है, इसे लेकर रेलवे अधिकारियों ने मंथन शुरू कर...

इज्जतनगर से नये कलेवर में लौटी रेल बस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Oct 2016 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लम्बे अरसे से खराब पड़ी रेल बस के सफर का आनंद श्रद्धालु एक बार फिर ले सकेंगे। मरम्मत को इज्जत नगर भेजी गई रेल बस ठीक होकर वापस आ गई है। रेल बस कब चलानी है, इसे लेकर रेलवे अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है।

मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस में आई खराबी के कारण उसे बंद कर दिया गया था। रेल बस के बंद हो जाने के कारण श्रद्धालुओं को डग्गेमार वाहनों से वृंदावन तक की दूरी तय करनी पड़ रही थी। सबसे अधिक परेशानी मंदिरों में भजन करने वाली महिलाओं को उठानी पड़ रही थी। रेल बस को फिर से शुरू कराने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा लगातार की जाने लगी। रेल राज्यमंत्री ने रेल बस को फिर से शुरू कराने की बात कही थी। रेल बस की खराबी को दूर करने को उसे करीब तीन माह पूर्व इज्जत नगर भेजा गया था। शनिवार को रेल बस ठीक होकर नये कलेवर में यार्ड में पहुंच गई है। रेल बस के फिर से पटरी पर दौड़ाने की तैयारी पहले से ही की जाने लगी थीं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान वाली क्रासिंग पर डबल फाटक लगाया जा चुका है। रेल बस कब से चलाई जाए इस पर रेलवे अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। आने वाले कुछ दिनों में रेल बस फिर से मथुरा वृंदावन के फेरे लगाने शुरू कर देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें