फोटो गैलरी

Hindi Newsमैनपुरी में युवक के हत्यारे पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश

मैनपुरी में युवक के हत्यारे पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश

30 अक्टूबर की रात नामजदों की पिटाई से मरे युवक की मौत के मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामार कार्रवाई की। लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। कोतवाली क्षेत्र के...

मैनपुरी में युवक के हत्यारे पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 03 Nov 2016 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

30 अक्टूबर की रात नामजदों की पिटाई से मरे युवक की मौत के मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामार कार्रवाई की। लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरोहिताना निवासी राजा दीक्षित पुत्र किशन दयाल दीक्षित का मोहल्ले के ही गुड्डू चौहान, मंगल चौहान, लक्ष्मण चौहान, मोहन चौहान, छोटू चौहान तथा गुड्डू चौहान के दो पुत्रों से पटाखा चलाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद नामजदों ने राजा दीक्षित को बुरी तरह से पीटा। बुधवार को राजा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी प्रवीता दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी दिवाकर यादव का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी गई हैं। लेकिन वे फरार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें