फोटो गैलरी

Hindi Newsमथुरा में दो प्रत्याशियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

मथुरा में दो प्रत्याशियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

बिना अनुमति वीडियो वाहन द्वारा प्रचार किए जाने के मामले में भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरी ओर बिना अनुमति जुलूस में ढोल बजवाने और घोड़ी...

मथुरा में दो प्रत्याशियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 06 Feb 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बिना अनुमति वीडियो वाहन द्वारा प्रचार किए जाने के मामले में भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरी ओर बिना अनुमति जुलूस में ढोल बजवाने और घोड़ी का नाच कराए जाने को लेकर बसपा प्रत्याशी मनोज पाठक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

चेयरपर्सन और ईओ ने एडीएम के समक्ष दर्ज कराए बयान

मथुरा। महावन में एक ठेकेदार के दो साल से भुगतान न किए जाने की शिकायत की जांच में नगर पंचायत चेयरपर्सन और ईओ के बयान दर्ज हुए। सोमवार को चेयरपर्सन भगवान देवी और ईओ राजीव कुमार एडीएम कानून व्यवस्था रमेशचंद्र के कार्यालय में उपस्थित हुए। दोनों ने ठेकेदार के भुगतान न करने और नवीकरण न करने की शिकायत के मामले में अपना-अपना पक्ष रखा। इससे पूर्व भी दो ठेकेदारों की शिकायत पर महावन नगर पंचायत की चेयरपर्सन के विरुद्ध शासन को अधिकार सीज किए जाने की संस्तुति की जा चुकी है।

------------------------------नोट-कृपया असलाहों के प्रदर्शन पर रिपोर्ट वाली खबर के साथ लगाएं--------------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें