फोटो गैलरी

Hindi Newsश्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की मांग

श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की मांग

श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की मांग मथुरा। किसानों एवं मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को धर्मेंद्र सभागार में हुई। इसमें किसानों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया।...

श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की मांग मथुरा। किसानों एवं मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को धर्मेंद्र सभागार में हुई। इसमें किसानों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में संयोजक रवि प्रकाश भारद्वाज ने किसानों की कर्जमाफी, आलू का समर्थन मूल्य 1200 रुपये प्रति कुंतल तथा श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी का एजेंडा प्रस्तुत किया। किसान नेता छीतर सिंह व गफ्फार अब्बास ने संयुक्त रूप से कहा कि बहुसंख्यक किसानों के साथ धोखा हुआ है। वह अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं होने पर श्रमिकों में चिंता है। 1 मई को सभी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में बुद्धा सिंह, दिगंबर सिंह, राधा चौधरी, गनेश चंद शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, रमेश चंद शर्मा, राजकुमारी, कलावती, रामदुलारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें