फोटो गैलरी

Hindi Newsवृंदावन के नास्तिक सम्मेलन आयोजकों के विरुद्ध एक और तहरीर

वृंदावन के नास्तिक सम्मेलन आयोजकों के विरुद्ध एक और तहरीर

प्रोजेक्ट वृंदावन अनुराग में सफाई सुपरवाइजर ने कोतवाली में नास्तिक सम्मेलन के आयोजकों के विरुद्ध तहरीर दी है। आरोप है कि आयोजकों ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी थी।किशोरपुरा निवासी सोनू उर्फ मुकेश खरे...

वृंदावन के नास्तिक सम्मेलन आयोजकों के विरुद्ध एक और तहरीर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 05 Nov 2016 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रोजेक्ट वृंदावन अनुराग में सफाई सुपरवाइजर ने कोतवाली में नास्तिक सम्मेलन के आयोजकों के विरुद्ध तहरीर दी है। आरोप है कि आयोजकों ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी थी।

किशोरपुरा निवासी सोनू उर्फ मुकेश खरे ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गत 20 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे वह अन्य सफाई कर्मचारियों के साथ गोरेदाऊजी से आगे बैरागी आश्रम के आसपास परिक्रमा मार्ग में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। उसी दौरान नास्तिक सम्मेलन के आयोजकों और उनके तीन-चार व्यक्तियों में दिल्ली निवासी एक महिला भी शामिल थी, ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत करने पर उसे सबक सिखाया जाएगा। कोतवाली प्रभारी उदयवीर मलिक का कहना है कि सोनू उर्फ मुकेश खरे का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके पश्चात बालेन्दु और उनके भाइयों के विरुद्ध हुई एफआईआर में ही एससी एसटी एक्ट की धारा बढ़ाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें