फोटो गैलरी

Hindi Newsसीतामढ़ी में तीन शिक्षकों के योगदान पर रोक

सीतामढ़ी में तीन शिक्षकों के योगदान पर रोक

बोखड़ा के सिंगाचौड़ी पंचायत नियोजन इकाई द्वारा अनियमित रूप से बहाल उर्दू कोटि के तीन शिक्षकों को स्कूल में योगदान कराने पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई डीईओ सुरेश प्रसाद ने की है। मामले में संबंधित...

सीतामढ़ी में तीन शिक्षकों के योगदान पर रोक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

बोखड़ा के सिंगाचौड़ी पंचायत नियोजन इकाई द्वारा अनियमित रूप से बहाल उर्दू कोटि के तीन शिक्षकों को स्कूल में योगदान कराने पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई डीईओ सुरेश प्रसाद ने की है।

मामले में संबंधित बीडीओ व बीईओ से जवाब भी मांगा है। डीईओ ने कहा है कि गत 18 नवम्बर को पंचायत सचिव द्वारा तीन उर्दू शिक्षक के किए गये नियोजन नियम संगत नहीं हैं।अनारक्षित कोटि के दो व ईबीसी कोटि के एक शिक्षक क्रमश: मो. इशा दानिश, मो. अमजद अली व मो. इतखाब आलम के नियोजन को अनियमित बताते हुए स्कूल में योगदान कराने पर रोक लगा दी है। बीडीओ व बीईओ से उक्त तीनों शिक्षकों के अनियमित नियोजन मामले में उनके स्तर से की गई कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है। अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में बीडीओ व बीईओ की संलिप्तता मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी से अनुशंसा करने की चेतावनी भी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें